'ईसा मसीह (Jesus Christ) के आर्शीवाद और दया की वजह से देश कोविड-19 को हरा पाया था' कोरोना के बढ़ते (Corona) खतरे के बीच तेलंगाना के पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर जी श्रीनिवास राव (Dr G Srinivasa Rao) का ये बयान खूब वायरल (Viral) हो रहा है, और इस पर चौतरफा सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Selfie Video: सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था कार्यकर्ता, राहुल ने झटका हाथ
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनिवास ने एक क्रिसमस फंक्शन (christmas function) के दौरान ये बातें कही. हालांकि, अब राव ने सफाई दी है कि उनकी छवि को खराब करने के लिए कुछ लोगों ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया है. राव बोले कि उन्होंने कहा था कि सरकार के प्रयासों, हेल्थ स्टाफ और सभी धर्मों की प्रार्थना की वजह से हम कोरोना को हरा पाए थे.