बीजेपी सांसद किरण खेर (BJP MP Kirron Kher) के एक विवादित टिप्पणी वाले वीडियो पर सियासी बवाल (Political row over viral video) मचा है. इस वीडियो में किरण खेर वोटरों को चप्पलों से मारने की बात कर रही हैं.
Rahul Gandhi Notice: राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने थमाया नोटिस, भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा है मामला
बुधवार को किशनगढ़ में आयोजित सभा में किरण खेर ने कहा कि अगर दीप कॉम्पलेक्स (Deep complex) में एक भी बंदा मेरे को वोट ना दे तो लानत है, जाकर छित्तर फेरने चाहिएं उनको. किरण खेर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और अब वो आप-कांग्रेस के निशाने पर हैं. कांग्रेस (Congress) और AAP किरण खेर पर निशाना साधते हुए उनसे माफी की मांग पर अड़े हैं.