Himachal Pradesh election: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का चुनावी रण थम गया है. हिमाचल में 68 विधानसभा सीटों (Himachal Pradesh election 2022) के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुए. प्रदेश के 7,881 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया है. बताया जा रहा है कि शाम पांच बजे तक हिमाचल प्रदेश में 66% वोटिंग हुआ है. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक मतदान प्रतिशत नहीं जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. अब चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
टशीगंग में रचा गया इतिहास
इस बार विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में वोटरों ने इतिहास ही रच दिया है. टशीगंग मतदान केंद्र में 100 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस केंद्र में 52 मतदाताओं को वोट डालना था. सभी 52 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके कमाल कर दिया है.
2017 के विधानसभा चुनाव रिकार्ड ने तोड़ पाया चुनाव आयोग
गौरतलब है कि प्रदेश में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में रिकार्ड 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग ने इस बार विधानसभा चुनाव में 75 फीसदी से अधिक मतदान कराने का लक्ष्य रखा है. लेकिन अभी तक के आकड़ों के मुताबिक 66 फीसदी वोटिंग हुई है. जाहिर है पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान बनाने का चुनाव आयोग का लक्ष्य अधूरा रहा गया है. बता दें कि आयोग की ओर से प्रदेश में एक माह से जागरूकता अभियान चलाया गया.
पिछले 37 सालों से हिमाचल प्रदेश में सरकार लगातार बदली है
दिलचस्प बात यह है कि पिछले 37 सालों से हिमाचल प्रदेश में सरकार बदलने की परिपाटी चली आ रही है. 1985 के बाद से अब तक एक पार्टी की दोबारा सरकार नहीं बन पाई है. हालांकि, मतदान के बाद सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी, इसका पता तो 8 दिसंबर को ही चलेगा.
ये भी पढ़ें: Gujarat Congress Manifesto: घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे, 500 ₹ में गैस सिलेंडर, किसानों का कर्ज माफ