यूपी चुनाव 2022 के लिए तारीखों का एलान हो गया है. मतदान का पहला चरण 10 फरवरी को होगा जबकि 10 मार्च को नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, आज पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के लोग अरविंद केजरीवाल की राजनीति और उनके कामकाज से बहुत प्रभावित हैं. इन चारों राज्यों में काम करने वाली सरकारें बनेंगी और धोखा देने वाली सरकारें हट जाएंगी.
ये भी पढ़ें : UP-Punjab समेत सभी 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान