Rajya Sabha elections: राज्यसभा की 16 सीटों के लिए शुक्रवार को चार राज्यों में मतदान होगा. इन चार राज्यों में महाराष्ट्र (Maharashtra), राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक शामिल हैं. चुनाव में महज कुछ घंटे का ही समय बचा है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों को हॉर्स ट्रेडिंग और क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) का डर सताने लगा है. मालूम हो कि राज्यसभा की 57 सीटों पर 15 राज्यों में चुनाव होना था लेकिन नामांकन वापसी के अंतिम दिन 41 सदस्यों ने निर्विरोध बाजी मार ली. 16 सीटों के चुनाव का ये गणित बेहद दिलचस्प है ऐसे में इससे जानना जरूरी हो जाता है साथ ही ये भी कि आखिर चुनावी समीकरण में कौन किस पर भारी है-
महाराष्ट्र में छह सीटों पर कड़ी टक्कर
- शिवसेना, NCP और कांग्रेस अपने बूते एक-एक सीट जीतने में सक्षम
- BJP अपने पाले में डाल सकती है दो सीट
- एक अन्य सीट जीतने के लिए शिवसेना अपने सहयोगी दलों पर निर्भर
ये भी देखें । किसानों को मोदी सरकार का 'MSP' गिफ्ट, खरीफ की 14 फसलों का बढ़ाया रेट
राजस्थान में चार सीटों पर 'स्ट्रेट फाइट'
- कांग्रेस के पास खुद के 108 विधायक, तीन उम्मीदवार मैदान में
- तीनों उम्मीदवारों की जीत के लिए 123 विधायकों के वोट जरूरी
- कांग्रेस को अन्य दलों का समर्थन प्राप्त, 126 वोटों का किया दावा
- BJP ने सुभाष चंद्रा पर खेला दांव, 11 वोटों की जरूरत और खाते में हैं 33
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें
हरियाणा में दो सीटों पर मुकाबला
- राज्य की दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवारों ने ठोकी दावेदारी
- बीजेपी ने कृष्ण लाल पंवार तो कांग्रेस ने अजय माकन पर खेला दांव
- निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय को बीजेपी और JJP का समर्थन
- कांग्रेस के पास 31 विधायक लेकिन तीन MLA ने सभी ऑप्शन खुले रखे
कर्नाटक में चार सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
- 224 सीटों वाली विधानसभा में एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए दलों को 45 विधायकों की जरूरत
- कांग्रेस के पास 70 विधायक, दूसरी सीट जीतने के लिए 20 और वोटों की जरूरत
- बीजेपी के पास 121 विधायक, तीसरी सीट जीतने के लिए 14 और वोटों की दरकार
- JDS के पास 32 विधायक, दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा