United States of Kailasa: खुद को भगवान का दर्जा देकर एक नया देश बनाने का दावा करने वाले भगोड़े नित्यानंद (Nithyananda) ने अब एक नया दावा किया है. नित्यानंद ने अपने कथित देश 'कैलासा' के प्रतिनिधि के संयुक्त राष्ट्र की बैठक में शामिल होने का दावा किया है. नित्यानंद भारत में वान्टेड है और इस बैठक में उसके प्रतिनिधि ने भारत पर कई आरोप भी लगाए. प्रतिनिधि ने कहा कि भारत ने नित्यानंद को 'सताया' है.
बैठक में जिस महिला ने 'कैलासा' का प्रतिनिधित्व किया वह खुद को विजयाप्रिया नित्यानंद कहती है. CESCR (कमेटी ऑन इकोनॉमिक, सोशल एंड कल्चरल राइट्स) की बैठक में महिला ने खुद को कैलासा का राजदूत बताया. ये वीडियो संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर भी डाला गया है. महिला ने कहा कि कैलासा हिंदुओं का पहला संप्रभु देश है और इसे हिंदू धर्म के सबसे बड़े पुजारी नित्यानंद परमशिवम ने बनाया है.
ये भी देखें- भगोड़े बाबा नित्यानंद ने बनाया अपना एक अलग 'देश': रिपोर्ट्स