Scindia Vs Chidambaram: देश में बने नये हवाई अड्डों (Airports) के दावे पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (P Chidambaram) के बीच ट्विटर (Twitter) पर जुबानी जंग देखने को मिल रही हैं.
दरअसल, कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर मौजूदा सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार के दावे हैं कि उन्होंने पिछले 7 सालों में 74 एयरपोर्ट बनाए हैं. लेकिन ये सभी दावे खोखले और झूठे हैं.
अपनी बात रखते हुए कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मई 2014 के बाद से केवल 11 एयरपोर्ट बनाए गए हैं और आखिरी में मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र सरकार की पहचान शेखी बघारने और बढ़ा-चढ़ाकर बोलने वाली सरकार बताया.
ये भी पढ़ें : Kanhaiya Vs Narottam: 'दीपिका पादुकोण के कपड़ों में दिलचस्पी'... कन्हैया कुमार का नरोत्तम मिश्रा पर वार
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के ट्वीट का जबाव केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देते हुए उनके दावों को गलत बताया और कहा कि तथ्यों की जांच करना वर्तमान कांग्रेस का मजूबत पक्ष नहीं है.
अस्तित्व और प्रासंगिकता की हताशा ने आप जैसे वरिष्ठ समझदार नेताओं को प्रभावित किया है. कृपया आधे-अधूरे सत्य को कायम न रखें!
सिंधिया ने केंद्र सरकार के निर्मित, निर्माणाधीन और हवाई अड्डों की अन्य योजनाओं की डिटेल शेयर की. उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में फिलहाल 74 एयरपोर्ट्स परिचालित हैं. इनमें से कई एयरपोर्ट्स ऐसे हैं जो दशकों से अनउपयोगी थे और जो देश के लिए भार थे. इसकी जिम्मेदार पिछली यूपीए की सरकार हैं!