लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा. निर्मला सीतारमण ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में कई घोटाले हुए, करोड़ों के घोटाले हुए, जिससे देश का नाम बदनाम हुआ.
आगे निर्मला सीतारमण ने कहा कि यूपीए ने कोयला घोटाला कर देश का बहुत बड़ा नुकसान किया. इस घोटाले की वजह से लंबे समय तक कोई रोजगार पैदा नहीं हुआ था.
देश को बाहर से कोयला मंगवाना पड़ रहा था.वित्त मंत्री ने कहा कि आज विपक्ष कोयला घोटाले को छोड़कर मगरमछ के आंसू रो रहे हैं.वहीं पीएम मोदी की वजह से कोयला जिन राज्यों में है वहां अलग से योजना चलाई, ताकि वहां की स्थिति को बेहतर किया जा सके.
वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की वजह से ही हम कोविड जैसी आपदा के बाद भी देश की अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ा रहे हैं और मजबूती दे रहे हैं.
ये भी देखें: राज्यसभा से 68 सांसदों की विदाई, सभापति बोले- खलेगी कमी