Hyderabad: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) की सुरक्षा में बड़ी चूक (major security lapse) देखने को मिली है. शुक्रवार को हैदराबाद में सभा के बीच एक शख्स मंच पर चढ़कर माइक छीनने की कोशिश की. हालांकि, मंच पर मौजूद लोगों ने तुरंत उस व्यक्ति पर काबू पा लिया. तस्वीरों में देख सकते हैं युवक इस दौरान सीएम हिमंता पर झपट्टा मारने की भी कोशिश की, लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो सका और फिर उसे हिरासत (detained) में ले लिया गया.
CM सरमा की सभा के दौरान TRS कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया. दावा यह भी किया जा रहा है कि मंच पर चढ़ा व्यक्ति TRS से जुड़ा हो सकता है. असम सीएम इस वक्त तेलंगाना के दौरे पर हैं. शुक्रवार को वह हैदराबाद के बेगम बाजार इलाके में जनसभा कर रहे थे.
यह भी देखें: असम के CM Himanta का अजीबोगरीब बयान- कोई मुस्लिम न करे 3 शादियां
बता दें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हैदराबाद में महालक्ष्मी मंदिर (Mahalaxmi Temple) का दौरा भी किया था. वहां उन्होंने कहा कि सरकार केवल देश और प्रजा (country and people) के लिए होनी चाहिए. सरकार कभी भी परिवार के लिए नहीं होनी चाहिए.
हिमंता बिस्वा सरमा बीजेपी के फायरब्रांड नेता हैं. वे हिंदुत्व के मुद्दे को मजबूती के साथ उठाते रहते हैं. यही कारण है कि बीजेपी उन्हें असम के अलावा दूसरे राज्यों में भी हिंदुत्व के मुद्दे पर अपना पक्ष रखने और बीजेपी के लिए माहौल बनाने के लिए भेजा जाता है.
यह भी पढ़ें: BJP MLA T Raja : हैदराबाद के विधायक राजा सिंह गिरफ्तार, पैगम्बर मोहम्मद पर की थी टिप्पणी