शुक्रवार को यूपी के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन (violent Protest) करनेवालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई और गिरफ्तारी तेज कर दी है. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अब यूपी पुलिस (UP Police) की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें पुलिस युवकों की डंडे से पिटाई करते दिख रही है और युवक चीख-चिल्ला रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ranchi Violence:रांची में आज भी जारी रहेगा इंटरनेट पर बैन, कर्फ्यू के बीच अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती
हवालात के अंदर 8 से 10 युवकों को लाइन में खड़ा कर पुलिसकर्मी लगातार डंडे बरसा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही अखिलेश ने लिखा है कि, उठने चाहिए ऐसी हवालात पर सवालात, नहीं तो इंसाफ़ खो देगा अपना इक़बाल
- यूपी हिरासत में मौतों के मामले में न. 1
- यूपी मानवाधिकार हनन में अव्वल
- यूपी दलित उत्पीड़न में सबसे आगे
हालांकि, अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर उनके विरोधी उल्टा रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों ने हिंसा और बवाल फैलानेवालों के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई को सही बताया है.