Wayanad Lok Sabha constituency Bypolls: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता रद्द होते ही केरल में उनकी वायनाड सीट भी खाली हो गई है. समाचार चैनल आज तक की रिपोर्ट की मानें तो वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सोच विचार का दौर शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अप्रैल में वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित हो सकता है.
चुनाव आयोग ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर चर्चा शुरू कर दी है. सूरत कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को दो साल कैद की सजा सुनाई और इसके अगले ही दिन लोकसभा सचिवालय ने राहुल की सदस्यता रद्द होने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया.
हालांकि, कोर्ट ने सजा सुनाने के साथ ही राहुल गांधी को राहत की अपील दाखिल करने के लिए एक महीने की मोहलत दी है.
ये भी देखें- Rahul Gandhi : कागज का वो पुर्जा, जिसने छीन ली राहुल गांधी की सांसदी