उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi addressed the state assembly's budget session) ने विपक्ष के सवालों का जबाव देते हुए जमकर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट दिया (One distric,one product) और सपा ने (One district, one mafia) वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया'. वहीं उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की खाली पड़ी कुर्सी पर तंज कसते हुए कहा कि- जैसे सपा अध्यक्ष की कुर्सी खाली है. वैसे ही पिछली सरकार समस्याओं से पीछा छुड़ाकर भाग लेती थी.
सीएम योगी ने बजट पर बोलते हुए कहा कि 2017 में सपा सरकार में बजट तीन लाख 40 हजार करोड़ था, अब 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये है. सीएम योगी ने कहा कि यूपी 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था (One trillion dollar economy) बनकर रहेगा.
यहां भी क्लिक करें: BJP के दिग्गज नेता ने सिसोदिया को बताया ईमानदार....गिरफ्तारी की वजह भी बताई