बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात के बाद कहा कि, "हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हो गई." सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, हम लोग जो पहले भी साथ में थे, बीच में 2 बार इधर-उधर हो गए लेकिन अब हम इधर ही रहेंगे."
बता दें कि राजनीतिक गलियारों में पहले ही सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी की मुलाकात की खबरें जोर पकड़ रही थीं. वहीं नीतीश कुमार के के पाले में लौटने पर INDIA गठबंधन के नेताओं ने निशाना साधा. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, "नीतीश कुमार गिरगिट से भी तेज रंग बदलते हैं."
PM Modi Meets CM Nitish: पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में की मुलाकात, देखें तस्वीरें