कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में ईडी की कार्रवाई को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी से नहीं डरते और हमें धमकाकर चुप नहीं कराया जा सकता. उन्होंने कहा कि देश और लोकतंत्र की रक्षा व सद्भाव बरकरार रखने के लिए वह लड़ाई लड़ते रहेंगे.
ये भी देखें- Indira Gandhi Photo Viral: Congress ने इंदिरा गांधी की 45 साल पुरानी तस्वीर की ट्वीट
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मीडिया से कहा, ‘हमपर दबाव डालकर चुप कराने की कोशिश की लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे. लोकतंत्र के खिलाफ मोदीजी और शाह जी जो भी कर रहे हैं, हम उसके विरोध में खड़े रहेंगे. ईडी की कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा- ये धमकाने की कोशिश है. वे सोचते हैं कि थोड़ा सा दबाव डालकर हमें चुप करा देंगे, लेकिन हम चुप नहीं होने वाले हैं.
बीजेपी के एक आरोप के संदर्भ में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भागने की बात कौन कर रहा है, भागने की बात वो कर रहे हैं. हम डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरा काम है देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, देश में सद्भाव को बरकरार रखना, वो मैं करता रहूंगा.’
बता दें कि कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार को दिल्ली में ‘नेशनल हेराल्ड’ (National Herald) कार्यालय में ‘यंग इंडियन’ (Young Indian) कंपनी के ऑफिस को 'अस्थायी रूप से सील' कर दिया. कांग्रेस ने यह दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने उसके मुख्यालय, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवासों को घेर लिया. उसने सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया है.
ये भी देखें- Rahul Gandhi: 'सभी चोरों का नाम मोदी क्यों' राहुल गांधी को बोलना पड़ा महंगा, झारखंड HC का एक्शन
इससे पहले, ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ (National Herald) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की थी.