West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही हिंसा तेज हो गई है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) गुस्से में हैं. उन्होंने ममता (Mamta Banarjee) सरकार पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पंचायत चुनाव में सुरक्षा को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंदबोस (C. V. Ananda Bose) को चिट्ठी लिखी है और चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की है.
अधीर रंजन का ममता सरकार पर हमला
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि- 'मुर्शिदाबाद के खारग्राम में कांग्रेस के एक सक्रिय कार्यकर्ता की हत्या की गई, पंचायत चुनाव को देखते हुए यह हुआ है। हत्या के आरोपी को खारग्राम प्रशासन का संरक्षण मिला जिसके बाद इस हत्या को अंजाम दिया गया। हम इसे लेकर प्रदर्शन करेंगे। तृणमूल कांग्रेस (TMC) बुलेट निर्वाचन चाहती है या बैलेट निर्वाचन? हम तृणमूल कांग्रेस को यह खून की राजनीति नहीं करने देंगे.'
यहां भी क्लिक करें: BJP और शिंदे गुट में फिर बढ़ी खीचतान!, CM के बेटे ने दी ये धमकी
कब है पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव ?
पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं. जिसके लिए इसी महीने पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली की करीब 75,000 सीट पर चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 15 जून तक चलेगी.
CPIM के साथ गठबंधन करेगी कांग्रेस
बता दें कि शुक्रवार को ही कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन ने घोषणा करते हुए बताया था कि उनकी पार्टी राज्य में आगामी पंचायत चुनाव मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) के साथ गठबंधन करके लड़ेगी. रंजन ने कहा था कि- कांग्रेस और सीपीआईएम मिलकर पंचायत चुनाव लड़ेंगी. जिसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सीपीआईएम को हर प्रकार का सहयोग देने के लिए कहा था.