Amit Shah in West Bengal: पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कोलकाता के चितपुर-कोसीपुर (Chitpur-Kosipur) इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Worker) की मौत पर दुख जताया. वो बीजेपी मृतक कार्यकर्ता के के घर गए और उसके परिवार से मुलाकात की. शाह ने इसे राजनीतिक हत्या बताया और घटना की सीबीआई जांच (CBI Inquiry) की मांग की है. शाह अपने तय तय कार्यक्रम को रद्द कर बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे. बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया शुक्रवार 6 मई को एक खाली इमारत की छत से लटका पाया गया था.
ये भी पढ़ें: Twitter: एलॉन मस्क बन सकते हैं ट्विटर के अंतरिम सीईओ
अमित शाह दो दिनों के बंगाल दौर पर
बीजेपी (BJP) ने उनकी हत्या को साजिश बताया. उनका आरोप है कि हत्या के पीछे पीछे टीएमसी (TMC) के लोगों हाथ है. हालांकि बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के आरोपों को टीएमसी ने खारिज किया है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बंगाल दौरे पर हैं. वहां वह रैलियां कर रहे हैं और टीएमसी व ममता बनर्जी पर निशाना साध रहे हैं.