पश्चिम बंगाल विधानसभा ((West Bengal Assembly Session) में बजट सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी (BJP) के विधायकों ने हाल ही में निकाय चुनावों मे हुई कथित हिंसा के खिलाफ विधानसभा में जमकर हंगामा काटा. बीजेपी विधायक निकाय चुनावों में हिंसा के कथित पीड़ितों की तस्वीरें और पोस्टर लेकर आसन के पास पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे सदस्यों ने सदन में ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए.
इस वजह से राज्यपाल जगदीप धनखड़ (,Jagdeep Dhankhar) अपना उद्घाटन अभिभाषण नहीं दे सके. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इस पर भड़क गईं और उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया. ममता ने इसके बाद राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की. वहीं विधानसभा सत्र में हंगामे के बाद बीजेपी ने विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी की अगुवाई में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने के लिए राजभवन की ओर मार्च किया.