पश्चिम बंगाल सरकार को भर्ती अनियमितता मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा. टॉप कोर्ट ने TMC नेता अभिषेक बनर्जी को CBI और ED से अंतरिम राहत देने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया. अब आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है. दरअसल, ABP की रिपोर्ट के मुताबिक Teachers Recruitment Scam मामले में CBI और ED, TMC नेता अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करना चाहती है. इसी पूछताछ के विरोध में पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया लेकिन वहां उसे राहत नहीं मिली. कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची लेकिन शीर्ष अदालत ने ममता सरकार की याचिका पर विचार करने से मना कर दिया.
क्या है मामला ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार पर शिक्षक भर्ती घोटाले के बाद नगरपालिका की नियुक्ति में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे और कलकत्ता हाईकोर्ट में इस संबंध में केस दर्ज किया गया. इस मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस अभिजीत गांगुली ने इसकी जांच CBI को सौंपने का फैसला किया.