West Bengal: पश्चिम बंगाल BJP के नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने जांच एजेंसी CBI के खिलाफ एक बार विस्फोटक बयान दिया है. बीजेपी नेता ने कहा कि TMC के नेताओं ने सीबीआई के अधिकारियों (officers) के साथ सांठगांठ कर ली थी, इसी कारण पश्चिम बंगाल में जांच के लिए ED को भेजा गया.
दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री और CBI अफसरों के बीच सांठगांठ होने लगी थी. इतना ही नहीं, घोष ने कहा कि सीबीआई के कुछ अधिकारी बिक गए. कुछ सीबीआई अधिकारी चंद लाख रुपये में बिके तो कुछ करोड़ों में. इसके चलते ही कोयला घोटाले, पशु तस्करी और स्कूल भर्ती घोटाले में कुछ निकलकर सामने नहीं आ पा रहा था.
यह भी पढ़ें: 'AAP तोड़कर BJP में आ जाओ, सारे केस बंद करवा देंगे', सिसोदिया का दावा- BJP का मैसेज आया
पश्चिम बंगाल BJP के चीफ रहे दिलीप घोष ने CBI पर और भी सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी पार्टी के 60 कार्यकर्ता मारे गये. CBI कितने लोगों को सजा दिलवा पाई. दिलीप घोष ने कहा कि यही कारण है कि सीबीआई के कुछ अधिकारियों को बंगाल से बाहर भेज दिया गया.
अब दिलीप घोष के बयान के बाद बीजेपी घेरे में आ गई है क्योंकि ED की कार्रवाई पर बीजेपी का कहना रहा है कि ये कार्रवाईयां कोर्ट के आदेश के बाद हो रही हैं.