West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का अलग अंदाज देखने को मिला है. सीएम ममता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बच्चों के साथ बैडमिंडन खेलती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं वीडियो में साफ दिखता है कि ममता ने बच्चों को खेल का सामान भी बांटा. मुख्यमंत्री के साथ बैडमिंडन केलकर बच्चे काफी खुश नजर आए. अक्सर गंभीर रहने वाली ममता बनर्जी का ये अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य के उत्तरी हिस्से में पदयात्रा की. उन्होंने पहले उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा शहर में 'जोनो संजोग यात्रा' निकाली. इसके बाद उन्होंने पास के इस्लामपुर में एक और यात्रा की.
चोपड़ा शहर से गुजरते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सड़क के किनारे खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. यात्रा के दौरान पार्टी नेताओं, महिलाओं और बच्चों सहित स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया.
जब यात्रा विभिन्न इलाकों से गुजर रही थी, तब कई लोगों को 'दीदी...दीदी' के नारे लगाते हुए देखा गया. कई लोगों ने फूल बरसाए और कुछ ने शंख बजाया.