पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता सरकार में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. ममता सरकार अपने 3 से 4 मंत्रियों की कैबिनेट (Cabinet) से छुट्टी कर सकती हैं और 4 से 5 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं. सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने खुद इस बात का ऐलान किया. ममता ने कहा कि पूर्व मंत्री सुब्रत मुखर्जी और साधन पांडेय का निधन हुआ है. वहीं पार्थ चटर्जी (partha chatterjee) जेल में हैं. ऐसे में खाली पड़े मंत्रालयों को भरने के लिए कैबिनेट में फेरबदल किया जा रहा है. हालांकि ममता ने यह साफ कर दिया कि मंत्रिमंडल को भंग करके नया मंत्रिमंडल नहीं बल्कि सिर्फ कुछ मंत्री बदले जा रहे हैं. ममता ने बताया कि बुधवार शाम 4 बजे मंत्रिमंडल में बदलाव होगा.
इसे भी देखें: Shivsena नेता Sanjay Raut को बड़ा झटका, 4 अगस्त तक ED की कस्टडी में रहेंगे संजय राउत
पार्थ कांड के बाद ममता की बदली रणनीति !
ममता बनर्जी ने यह भी जानकारी दी कि जिन मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाया जाएगा. उन्हें पार्टी के काम में लगाया जाएगा. ममता भले ही कैबिनेट बदलाव की वजह खाली पड़े मंत्रालयों को बता रही हों. लेकिन सियासी जानकारों की माने तो पार्थ चटर्जी कांड से ममता बैकफुट पर हैं. ऐसे में वो पार्टी को इस भ्रष्टचार कांड से बाहर निकालने और 2024 की तैयारियों को लेकर नए मंत्रियों को मौका देने जा रही हैं.
पश्चिम बंगाल को मिलेंगे 7 नए जिले
मंत्रियों के फेरबदल के साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने एक और बड़ा ऐलान किया है. पश्चिम बंगाल को 7 नए जिले ( district) मिलने जा रहे हैं. जिनके नाम बशीरघाट, बेहरामपुर, जंगीपुर, विष्णुपुर, राणाघाट, इछेमती और दरबन होंगे. इस तरह पश्चिम बंगाल में जिलों की संख्या बढ़कर 30 हो जाएगी.