West Bengal: पश्चिम बंगाल में बीजेपी (BJP) के नेता रहे अर्जुन सिंह (Arjun Singh) की तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में वापसी हो गई है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता और बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा , 'बंगाल की राजनीति में बम बनाना सामान्य बात है.' पत्रकारों ने जब उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने ही पहले अर्जुन पर आरोप लगाया था कि वे बम बनाते हैं, अगर यह सच है तो उन्हें भाजपा में क्यों शामिल करवाया. इस पर खड़गपुर से घोष ने कहा, 'हमने बहुत से लोगों को शामिल किया है. राजनीति में, बंगाल में बम बनाना एक सामान्य बात है.'
अर्जुन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि 'जो लोग सिद्धांतों के आधार पर राजनीति नहीं करते हैं, उनके लिए भाजपा में टिकना मुश्किल होता है.' दिलीप घोष ने दावा किया है कि अर्जुन सिंह दबाव नहीं झेल पाए और पार्टी बदल ली.
घोष ने कहा कि 'पश्चिम बंगाल की राजनीति में छोड़ना और शामिल होना चलता रहता है. जब वह भाजपा में शामिल हुए, तो उनपर प्रशासन का बुलडोजर ऐसा चला कि वह दबाव सहन नहीं कर सके और उन्होंने सरेंडर कर दिया. हमारी पार्टी का कद इतना बढ़ गया है कि अर्जुन सिंह जैसे लोग जो विधायक के तौर पर हमारे साथ जुड़े थे, सांसद के तौर पर वापस जा रहे हैं.
बता दें कि अर्जुन सिंह, रविवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में वापस चले गए. उनका स्वागत पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता स्थित अपने कार्यालय में किया. अर्जुन सिंह साल 2019 में टीएमसी छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी.