बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और ममता सरकार के बीच घमासान लगातार जारी है. इस बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने एक आदेश जारी कर पश्चिम बंगाल विधानसभा का अधिवेशन (सत्र) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.
राज्यपाल ने खुद इस आदेश को ट्विटर पर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है. इसमें राज्यपाल धनखड़ ने कहा है कि भारतीय संविधान की धारा 174 के तहत 12 फरवरी 2022 से राज्य विधानसभा सत्र (संसद या अन्य विधान सभा के सत्र को भंग किए बिना) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
राज्यपाल के इस आदेश से राज्य के राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है. दरअसल, इस आदेश से साफ होता है कि राज्यपाल की बिना अनुमति से सत्र नहीं बुलाया जा सकता. वहीं, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल के इस आदेश और उनके इस कदम को असंवैधानिक बताया है.
ये भी पढ़ें:IPL Mega Auction 2022: ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स स्टेज पर बेहोश होकर गिरे, ऑक्शन रुकी