Cash Recovered From Congress MLA: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुलिस (Howrah Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शनिवार को ग्रामीण हावड़ा पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा (Jamtara, Jharkhand) से तीन कांग्रेसी विधायकों को भारी मात्रा में नकदी (Cash Recovered) के साथ हिरासत में लिया है. आरोप है कि नकदी लेकर जा रहे तीनों विधायक एक ही गाड़ी में सवार थे और पूर्वी मिदनापुर (East Midnapore) की ओर जा रहे थे. बरामद कैश को गिनने के लिए पुलिस को कैश काउंटिंग मशीन की मदद लेनी पड़ी. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने करीब 48 लाख रुपये बरामद किए हैं.
जिस वक्त पुलिस ने गाड़ी को रोका उसमें चालक सहित पांच लोग सवार थे, जिनमें जामताड़ा के तीन कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप (MLA Rajesh Kachhap), नमन विक्सल और इरफान अंसारी ( MLA Irfan Ansari )शामिल हैं. बरामद कैश गाड़ी की पिछली सीट पर रखा था. पकड़े जाने के बाद पुलिस ने विधायकों से करीब छह घंटों तक पूछताछ की. तीनों विधायक कैश के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाए.
'BJP का 'ऑपरेशन लोटस' उजागर हुआ'
वहीं नकदी बरामद मामले को लेकर कांग्रेस ने BJP पर निशाना साधा. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने एक ट्वीट के कर लिखा कि झारखंड में BJP का 'ऑपरेशन लोटस' आज की रात हावड़ा में बेनकाब हो गया. दिल्ली में 'हम दो' का गेम प्लान झारखंड में वही करने का है जो उन्होंने महाराष्ट्र में एकनाथ-देवेंद्र (E-D) की जोड़ी से करवाया.