West Bengal SSC Scam:
टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को कोर्ट में पेशी के बाद दो दिनों की ED कस्टडी में भेज दिया गया है. उनके साथ ऐक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी को भी प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार सुबह हिरासत में लिया था. अर्पिता को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर कथित शिक्षक भर्ती घोटाले का आरोप है. ED की छापेमारी में ऐक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के घर से करीब 21 करोड़ कैश रुपये बरामद हुए.
आइए अब आपको बताते हैं पूरे घटनाक्रम में सिलसिलेवार तरीके से कैसे हुई कार्रवाई....
पार्थ चटर्जी 2 दिन की ED कस्टडी में
पार्थ चटर्जी को लगभग 26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद शनिवार दोपहर को ED ने पार्थ चटर्जी को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान ईडी ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए मंत्री पार्थ चटर्जी की कस्टडी की मांग कोर्ट से की. कोर्ट में पेशी के बाद मंत्री पार्थ चटर्जी को दो दिनों की ED की कस्टडी में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: हथियार खत्म हो गए तो पाक सैनिकों को पत्थरों से मारा, Kargil युद्ध की अनसुनी दास्तां!
पार्थ चटर्जी की तबीयत बिगड़ी
ED की कस्टडी में भेजे जाने के बाद पार्थ चटर्जी की तबीयत खराब हो गई. पार्थ को सीने में दर्द की शिकायत थी. पार्थ को SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पार्थ के वकील सोमनाथ मुखर्जी ने मांग की कि उन्हें सही मेडिकल सुविधाएं दी जाएं.
अर्पिता मुखर्जी गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया है. अर्पिता, पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी हैं. अर्पिता के घर से ही लगभग 21 करोड़ की रकम ED ने बरामद की थी.
बक्से लेकर अर्पिता मुखर्जी के घर पहुंचा ट्रक
बक्सों से भरा एक ट्रक अर्पिता मुखर्जी के घर पहुंचा. ऐसी संभावना जताई गई कि इन बक्सों में ही ED ने घर से बरामद पैसे रखे होंगे.
ये भी पढ़ें: Smriti Irani की बेटी पर कांग्रेस ने लगाया अवैध Bar चलाने का आरोप, मंत्री ने कहा- ये अमेठी हार की खीज
बरामद किए गए सामान की लिस्ट दे ED: अर्पिता के वकील
अर्पिता मुखर्जी के वकील नीलाद्री भट्टाचार्य ने कहा- मैंने ईडी से अरेस्ट मेमो और जब्त किए गए सामान की सूची मांगी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया है. एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद ही मैं कुछ बता पाउंगा.
TMC आलाकमान से हो पूछताछ: दिलीप घोष
बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि TMC नेताओं ने विभिन्न पदों पर भर्ती के सिलसिले में सालों से रकम जमा की है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्पष्ट संदर्भ में कहा कि इस बात पर कोई विश्वास नहीं करेगा कि उसके (तृणमूल कांग्रेस के) ‘‘आलाकमान’’को इसकी जानकारी नहीं थी. किसी का नाम लिये बगैर घोष ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अब तक सामने आए सबूतों के आधार पर शीर्ष नेतृत्व से पूछताछ की जानी चाहिए.’’
चोर मचाए शोर जैसा मामला: चंद्रशेखर
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि टीएमसी प्रमुख बनर्जी, केंद्रीय जांच एजेंसियों को ‘‘बदनाम’’ करने के लिए विभिन्न विपक्षी दलों के कैंपेन में सबसे आगे रही हैं. उन्होंने कहा कि यह ‘‘चोर मचाए शोर’’ का मामला है.
21 करोड़ कैश बरामद के बाद फंसे पार्थ चटर्जी
अर्पिता मुखर्जी के घर से करीब 21 करोड़ का कैश मिलने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी फंस गए. चूंकी अर्पिता मुखर्जी मंत्री की बेहद करीबी हैं. इसलिए मामले ने और तूल पकड़ लिया.
शनिवार सुबह तक हुई नोटों की गिनती
शुक्रवार को हुई ईडी के छापमारी में इतने कैश मिले की इसकी गिनती शनिवार सुबह तक चली, जिसके बाद इन नोटों की कुल रकम करीब 21 करोड़ रुपये बताई गई.
ED ने शुक्रवार की सुबह की छापेमारी
ईडी की 14 टीमों ने शुक्रवार को सुबह दक्षिण कोलकाता में मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापे मारी की.
न्यायपालिका के फैसले के बाद कार्रवाई करेंगे: TMC
SSC भर्ती घोटाले में ED द्वारा पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर TMC नेता फिरहाद हकीम ने कहा- हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. टीएमसी या सरकार में किसी भी गलती या अपराध को बर्दाश्त नहीं करेगी. न्यायपालिका के फैसले के बाद टीएमसी कार्रवाई करेगी. आज के हालात में ऐसा लग रहा है कि ED को बीजेपी चला रही है. अगर ED के बयान से पहले सुवेंदु अधिकारी कह रहे हैं कि भविष्य में बहुत कुछ मिलने वाला है. इसका मतलब है कि ईडी राजनीतिक रूप से बीजेपी से प्रभावित है.