पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी ( Partha Chatterjee) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कोलकाता (Kolkata) से शनिवार गिरफ्तार कर लिया है. पार्थ चटर्जी 5 बार विधायक रहे हैं, टीएमसी (TMC) के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले पार्थ चटर्जी, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में साल 2011 से मंत्री हैं पार्थ चटर्जी साल 2006 से 2011 तक पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे हैं..ये वो दौर था जब ममता बनर्जी इनपर सबसे ज्यादा विश्वास करती थीं.. आइये जानते हैं कि
कौन हैं पार्थ चटर्जी?
बंगाल सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्री हैं पार्थ चटर्जी
2014 से 2021 तक शिक्षा मंत्री रहे इस दौरान शिक्षा विभाग में घोटाला हुआ.
तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले पार्थ चटर्जी सरकार में साल 2011 से ही मंत्री हैं.
साल 2006 से 2011 तक पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे
दक्षिण कोलकाता सीट से टीएमसी की टिकट पर 2001 में पहली बार एमएलए बने
2006,2011,2016 और 2021 में बंगाल विधानसभा के लिए चुने गए
इन्हें भी पढ़ें:
Shamshera Movie Review: कमजोर स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स के चलते नाकाम रही फिल्म 'शमशेरा'