बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने गुरुवार को कोलकाता राज्य सचिवालय में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. दीदी से मुलाकात के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने उन्हें एक साहसी और करिश्माई नेता बताया. इस मुलाकात के बाद से सुब्रमण्यम स्वामी के टीएमसी (TMC) में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें: Janmashtami 2022: देशभर में जन्माष्टमी की धूम, कान्हा के रंग में रंगी कृष्ण नगरी मथुरा
दरअसल ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'आज मैं कोलकाता में था और करिश्माई नेता ममता बनर्जी से मिला. वह साहसी व्यक्तित्व की हैं. मैंने सीपीएम के खिलाफ उनकी लड़ाई की प्रशंसा की, उन्होंने कम्युनिस्टों का सफाया कर दिया था.'
इसे भी पढ़ें: UP News: यूपी में भी 'हैवान' टीचर , मात्र 250 रुपये के लिए कक्षा 3 के छात्र को पीट-पीटकर मार डाला
बता दें कि पिछले कुछ वक्त से सुब्रमण्यम स्वामी लगातार पीएम मोदी की आलोचना करते रहे हैं. चाहे वो चीन का मुद्दा हो, या फिर आर्थिक मुद्दा, सुब्रमण्यम स्वामी किसी भी मुद्दे पर पीएम पर हमला करने से नहीं चूकते हैं.