महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी संकट के बीच पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कार्यकाल समाप्त होने से बहुत पहले ही बंगाल में टीएमसी (TMC) के नेतृत्व वाली ममता सरकार का ऐसा ही हश्र होगा. सोमवार को कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए अधिकारी ने यह भी कहा कि गैर-भाजपा शाषित राज्य महाराष्ट्र के बाद झारखंड (jharkhand) और राजस्थान (rajsthan) भी कतार में हैं और उसके बाद बंगाल की बारी आएगी. सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि यह सरकार 2026 तक नहीं चलेगी, और 2024 तक सत्ता से बेदखल हो जाएगी.
वहीं उनकी इस टिप्पणी पर टीएमसी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जोरदार चुनाव प्रचार के बावजूद विधानसभा चुनाव में भाजपा को बुरी हार का सामना करना पड़ा. अब वे किसी भी तरह सत्ता पर कब्जा करना चाहते हैं. उनकी टिप्पणियों से भगवा खेमे की हताशा की बू आ रही है. इसलिए सत्ता हथियाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.