Teachers recruitment scam: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने TMC यूथ विंग के सदस्य कुंतल घोष (Kuntal Ghosh) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. लगभग 24 घंटे तक चले तलाशी अभियान और लगातार पूछताछ के बाद ED ने ये गिरफ्तारी की. शुक्रवार करीब साढ़े 7 बजे चिनार पार्क इलाके में कुंतल के दो फ्लैट पर ईडी ने छापा मारा था.
ये भी पढ़ें: Viral Video: बीच सड़क बुजुर्ग को महिला सिपाहियों ने पीटा, वह पूछता रहा गलती और चलती रही लाठियां
बताया जा रहा है कि कुंतल के फ्लैट से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. कुंतल पर लोगों को शिक्षक की नौकरी देने के नाम पर करोड़ों की उगाही का आरोप है. बता दें कि बंगाल के निजी संचालित कॉलेजों और संस्थानों के संघ के अध्यक्ष तपस मंडल ने सीबीआई की पूछताछ के दौरान कुंतल घोष पर नौकरी चाहने वालों से पैसे उगाहने का आरोप लगाया था, जिसके बाद कुंतल के खिलाफ जांच तेज कर दी गई.