पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ (Jagdeep Dhankhar) और ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी सरकार (TMC) के बीच विवाद कम होते नहीं दिख रहे हैं. जगदीप धनकड़ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर एक बार फिर से टीएमसी सरकार पर हमला बोला.
उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,"बंगाल लोकतंत्र के लिए एक गैस चैंबर बन रहा है. हम इसे मानवाधिकारों के उल्लंघन की प्रयोगशाला नहीं बनने दे सकते. हम इस मिट्टी को खून में भीगने नहीं दे सकते. बंगाल में कानून का राज नहीं है. यहां केवल शासक ही शासन करता है। संविधान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है."
ये भी पढ़ें-Budget Session 2022: PM की नसीहत, कहा- चुनाव होते रहेंगे, संसद में गरिमा बनाए रखें
बता दें कि टीएमसी ने उनके कार्यों की निंदा करने के लिए राज्यसभा और राज्य विधानसभा के आगामी सत्रों में उनके खिलाफ प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. टीएमसी धनखड़ के कामों को संवैधानिक मानदंडों और प्रथाओं का उल्लंघन बताता रहा है।
ममता की पार्टी राज्यपाल पर केंद्र के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाती है. धनखड़ ने 30 जुलाई, 2019 को बंगाल के राज्यपाल पद की शपथ ली थी और दो महीने से भी कम समय में सरकार के साथ उनका आमना-सामना शुरू हो गया.