पश्चिम बंगाल (West Bengal) के भाटपारा में नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती पर एक कार्यक्रम में शर्मसार कर देने वाली घटना हुई. यहां TMC और BJP समर्थकों में हाथापाई हुई. इस दौरान दोनों पक्षों में लाठियां भी चलाई गईं. पुलिस बीच बचाव करती रही लेकिन दोनों पार्टियों के वर्कर्स उलझे रहे.
बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह पर हुआ था पथराव
कोलकाता के पास भाटपारा में दोनों पार्टी के वर्कर्स के बीच झड़प तब हुई जब बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह पर पथराव किया गया. पुलिस ने जानकारी दी और बताया कि अर्जुन सिंह, नेताजी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.
अर्जुन सिंह ने कहा- सबकुछ पुलिस के सामने हुई
इस घटना पर बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि सुबह जब साढ़े 10 बजे हमारे विधायक पवन सिंह नेताजी को श्रद्धांजलि देने गए थे, तभी टीएमसी के गुंडों ने उनपर हमला किया. गोलियां भी चलाई गईं. जब मैं पहुंचा तो मुझपर भी हमला किया गया.
देखें- बदल गया है Flight से travel के दौरान Hand Baggage से जुड़ा नियम, अब केवल एक हैंड बैग की इजाजत