दिल्ली-NCR के 50 से ज्यादा स्कूलों को मिली धमकी के बाद राजधानी की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने लोगों से अपील की है कि वो बिल्कुल भी न घबराएं. आतिशी ने X पर पोस्ट किया, "आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है... छात्रों को स्कूलों से बाहर निकाल लिया गया है और दिल्ली पुलिस द्वारा उन प्रेमेसिस की तलाशी ली जा रही है, अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला." आतिशी ने लिखा कि हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं। अभिभावकों और नागरिकों से अनुरोध करूंगा कि घबराएं नहीं। जहां भी जरूरत होगी, स्कूल अधिकारी अभिभावकों के संपर्क में रहेंगे.
बता दें कि बुधवार की सुबह राजधानी दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों के लिए चुनौतीपूर्ण रही. इन स्कूलों को विदेशी IP एड्रेस से धमकी भरे ईमेल किए गए हैं, जिसमें इन स्कूलों में बम रखे होने की ख़बर है. जिस समय ये मेल आए, स्कूलों में हड़कंप मच गया.
Kanhaiya Kumar: कन्हैया कुमार से मिलेंगी सुनीता केजरीवाल, इसलिए हो रही है दोनों की मीटिंग...