Mukesh Ambani-Sonia Gandhi Meet: PM Modi के करीबी माने जाने वाले उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की तो अटकलों का बाजार गर्म हो गया. दिल्ली में 10 जनपथ पर दोनों के बीच ये मुलाकात हुई.
अब इस मुलाकात की वजह भी सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के सबसे धनवान अरबपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत की शादी का न्यौता लेकर सोनिया गांधी के आवास पहुंच हैं. उन्होंने गांधी परिवार से शादी में शामिल होने की अपील की.
ये भी पढ़ें: अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट