समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक सदन में पारित होने पर सासंद दानिश अली ने कहा, क्या फर्क पड़ता है?... समान नागरिक संहिता राज्य का विषय ही नहीं है... वे (भाजपा) केवल अपना एजेंडा सेट कर रहे हैं..."
वहीं समान नागरिक संहिता बिल पर राजस्थान के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा, ''...पार्टी का एक ही मानना रहा है कि एक देश-एक कानून होना चाहिए... पिछले 10 साल में इस दिशा में जिस तरह के काम हुए हैं, उसमें ये काम भी होगा... लोकसभा चुनाव के बाद राज्य के स्तर पर भी इस प्रकार का कानून बनाया जा सकता है."
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार की ओर से पेश किया गया 'समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक' (Uniform Civil Code Uttarakhand 2024 Bill) बुधवार को विधानसभा में पारित हो गया. विधानसभा में यूसीसी (UCC) बिल पास होने के बाद उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.