Uma Bharti: मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Madhya Pradesh) और बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती अक्सर अपने बयानों (Uma Bharti often in her statements) के चलते सुर्खियों में रहती हैं. बीते दिनों उन्होंने भोपाल में लोधी समाज (Lodhi Society in Bhopal) के लोगों को सोच समझकर बीजेपी को वोट देने की बात कही थी, तो वहीं इस बार उन्होंने भगवान राम और हनुमान पर टिपप्णी (Commentary on Lord Rama and Hanuman) की है.
PM Modi: मां के निधन के बाद अपने पहले भाषण में पीएम मोदी ने बंगाल के लोगों से मांगी माफी
छिंदवाड़ा में भाजपा नेता उमा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "भगवान राम और उनके भक्त हनुमान पर बीजेपी का कॉपीराइट नहीं (BJP's copyright is not on devotion to Ram) है. और न ही ये बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. जब बीजेपी नहीं थी, जनसंघ नहीं था, मुगलों का शासन था, अंग्रेजो का शासन था, भगवान राम और हनुमान तब भी मौजूद थे. अगर बीजेपी वालों ने ये भ्रम पाल लिया है कि हमने आंख खोली तभी सवेरा हुआ, तो निश्चित ही ये हमारे लिए विनाशकारी सिद्ध होगा.'
Rishabh Pant की मर्सिडीज के कट चुके हैं 2 चालान, जुर्माना न भरने पर मिला था नोटिस