दिल्ली की मंत्री आतिशी के स्वास्थ्य पर LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने कहा, "जब आतिशी को अस्पताल लाया गया, तो उनका ब्लड शुगर कम था. उनका सोडियम लेवल भी कम था. उन्हें इमरजेंसी ICU में भर्ती कराया गया है. उन्हें अभी IV फ्लूइड पर रखा गया है. उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर अभी स्थिर हैं. कुछ ब्लड टेस्ट किए गए हैं, रिपोर्ट का इंतजार है."
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठीं दिल्ली की जल मंत्री और AAP नेता आतिशी की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें LNJP अस्पताल ले जाया गया. दिल्ली के जल संकट को लेकर आतिशी ने 21 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "रात से ही उनका(अतिशी) ब्लड शुगर लेवल गिर रहा था. जब हमने उनका ब्लड सैंपल दिया तो शुगर लेवल 46 निकला था. जब हमने पोर्टेबल मशीन से उनका शुगर लेवल चेक किया तो लेवल 36 निकला."