सोमवार को फिर सीबीआई (cbi) की टीम पटना स्थित राबड़ी आवास (Rabri Devi House) पर जमीन के बदले नौकरी घोटाले (land for job scam) की जांच के लिए पहुंची. इस दौरान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ भी किया गया. आपको बता दें कि इस मामले में राबड़ी देवी, लालू प्रसाद यादव , उनकी दो बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव के अलावा 12 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर हैं.
Holi festival : 7 मार्च या 8 मार्च, कब मनेगी होली?- जानिए सटीक जवाब..
12 लोगों को रेलवे में नौकरी देकर 7 प्लॉट लिए
नौकरी के लिए कोई विज्ञापन नहीं निकाला गया
आवेदन करने के 3 दिन के भीतर दी गई नौकरी
जमीन देने के सालभर के अंदर 3 लोगों को नौकरी
3.75 लाख में 3,375 वर्ग फीट जमीन ली, 2 लोगों को नौकरी
2007 में जमीन दी, 2008 में बेटे का रेलवे में सिलेक्शन
9,527 स्क्वायर फीट जमीन के बदले 2 लोगों को नौकरी
2006 में नौकरी मिली, 2015 में 1360 वर्ग फीट जमीन ली
नौकरी मिलने के बाद 62 लाख की जमीन बतौर गिफ्ट ली