राजस्थान (Rajasthan) की सियासत में उथल-पुथल का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. पहले सचिन पायलट और अब कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी के बेहद करीबी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने नया बयान देकर राजस्थान की सियासत में खलबली पैदा कर दी है. पूरा मामला बताएंगे लेकिन पहले ये जानिए कि आचार्य प्रमोद ने कहा क्या? कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इशारों-इशारों में राजस्थान में जल्द CM बदलने का दावा किया है. उन्होंने कहा- राजस्थान को लेकर कांग्रेस हाईकमान बहुत जल्द बड़ा फैसला करने वाला है. फैसला लिखा जा चुका है, सिर्फ सुनाना बाकी है. यह फैसला राजस्थान की जनता की भावनाओं के हिसाब से होगा. कांग्रेस का हर MLA हाईकमान के फैसले के साथ खड़ा है. इसको लेकर उन्होंने एक ट्टीट भी किया ट्टीट में लिखा- 'फ़ैसला “लिखा” जा चुका है “सुनाना” बाक़ी है, टेम्पो हाई रखो....
दरअसल, आचार्य प्रमोद शनिवार सुबह 10.45 बजे राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी से मिलने जयपुर में सिविल लाइंस स्थित सरकारी बंगले पर पहुंचे. दोनों ने करीब दो घंटे तक चर्चा की. जोशी से मिलने के बाद आचार्य प्रमोद ने मीडिया से बातचीत ये बातें कही. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के फैसले को हर विधायक मानेगा. उसमें सचिन पायलट, अशोक गहलोत, सीपी जोशी भी हैं. विधायक तो सब हैं.
इसी बीच सीपी जोशी से आचार्य की मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में फिर से हचलच पैदा हो गई. जिसके बाद राजस्थान की सियासत में इसको लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: BJP MLA की अधिकारियों को धमकी, कहा- तुम्हारी कुर्सी ऊंची मिली तो पलट देंगे, Video Viral