राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि, "इस देश में संविधान के आधार पर राजनीति नहीं हो रही है रोज के रोज संविधान का उल्लंघन होता है."
सिब्बल बोले कि, "कोई धर्म के आधार पर वोट मांगता है, वे (बीजेपी) कहते हैं कि अगर हम जीत गए तो मुफ्त में राम लला के दर्शन करवाएंगे...ये कैसी राजनीति है और इसका मकसद क्या है?"
बकौल सिब्बल, बीजेपी कह रही है कि आप वोट दो तो रामलला के दर्शन फ्री में करो, ये तो कानून का उल्लंघन है लेकिन न चुनाव आयोग कोई परवाह करता है न किसी और को है...जब चुनाव याचिका फाइल होगी तब तक 5 साल निकल जाएंगे और नया चुनाव आ जाएगा."
Telangana Assembly Election: 'कांग्रेस की वजह से दो बार प्रधानमंत्री बने मोदी', ओवैसी का बड़ा वार