Red Diary Politics in Rajasthan: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले ही 'लाल डायरी' सीएम गहलोत के लिए बड़ी फांस बनती जा रही है. कभी अपने रहे और विरोधी सीएम गहलोत पर खुलकर हमलावर है. कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) अब और भी ज्यादा हमलावर हो गए हैं.
कौन हैं राजेंद्र गुढ़ा ?
राजेंद्र गुढ़ा अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) सरकार में मंत्री थे और कभी उनके बेहद करीबी माने जाते थे, लेकिन अशोक गहलोत ने उन्हें हालिया सियासी घटनाक्रम में मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था. वहीं बर्खास्तगी के बाद जब गुढ़ा और भी ज्यादा आक्रामक हुए, तो उन्हें कांग्रेस पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया है.
क्या है 'लाल डायरी' ?
कांग्रेस से बर्खास्त होने के बाद राजेंद्र गुढ़ा अशोक गहलोत पर 'लाल डायरी' को लेकर हमलावर हैं और कह रहे हैं कि उनके पास एक लाल डायरी है, जिसमें कई ऐसे राज हैं, जो अशोक गहलोत को सलाखों के पीछे तक पहुंचा सकते हैं. गुढ़ा ने आरोप लगाए हैं कि- 'धर्मेंद्र राठौड़ के घर पर ईडी और इनकम टैक्स ने छापा मारा था. मैंने सीएम गहलोत के आदेश पर जहां रेड चल रही थी, वहां से लाल डायरी निकाल ली थी. अगर मैं लाल डायरी नहीं निकालता तो सीएम गहलोत जेल में होते.'
यहां भी क्लिक करें: Manipur Violence: मणिपुर मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आया बयान, विपक्ष पर साधा निशाना
राजेंद्र गुढ़ा ने आरोप लगाया है कि उनके साथ विधानसभा में मंत्रियों ने मारपीट की और उसने लाल डायरी का आधा हिस्सा छीन लिया गया. लेकिन आधा हिस्सा अभी भी उनके पास है. गहलोत सरकार के सारे काले कारनामे हैं. गुढ़ा के आरोपों के मुताबिक, लाल डायरी में सियासी फायदे के लिए विधायकों को प्रलोभन देने, क्रिकेट चुनाव में पैसे देने और खरीद-फरोख्त जैसे सनसनीखेज आरोप हैं.
राजेंद्र गुढ़ा का आरोप है कि विधानसभा में 25-30 लोगों ने उनके साथ मारपीट की है और आने वाले समय में वो गहलोत सरकार के कई राज उजागर करेंगे.
बीजेपी भी गहलोत सरकार पर हमलावर
वहीं, राजेंद्र गुढ़ा के आरोपों के बाद बीजेपी कांग्रेस सरकार पर हमलावर है और गहलोत से पूछ रही है कि वो बताएं आखिर ये लाल डायरी है क्या, जिससे सीएम अशोक गहलोत इतना डरे हुए हैं.