भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) पर हमेशा अपनी टी शर्ट के लिए चर्चा में रहने वाले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब अपनी डाइट (Rahul Gandhi Diet) को लेकर चर्चा में है. राहुल गांधी को मटर और कटहल खाना पसंद नहीं है. राहुल ने कहा कि जब वे तेलंगाना दौरे पर थे, तो उनको वहां का तीखा खाना पसंद नहीं था. उन्होंने बताया कि घर पर हमेशा हेल्दी फूड ही खाते हैं.
ये भी पढ़ें : Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर पर FBI का 'छापा', 6 गोपनीय दस्तावेज मिले
इसके अलावा राहुल गांधी को नॉनवेज में सीफूड, मटन और चिकन बहुत पसंद है. वहीं, पुरानी दिल्ली की पानी पूरी भी राहुल गांधी बहुत चाव से खाते हैं. साथ ही राहुल को मोती महल का बटर चिकन भी फेवरेट है. ऑमलेट, सीक कबाब, चिकन टिक्का भी राहुल गांधी की फेवरेट डिश में से एक है.
ये भी पढ़ें : Dhirendra Shastri को मिला बीजेपी के एक और नेता का साथ, बाबा के पक्ष में दिल्ली में प्रदर्शन
राहुल गांधी सुबह के वक्त कॉफी पीते हैं और शाम में चाय. राहुल कार्बोहाइड्रेट खाने से परहेज करते हैं. वह चावल और रोटी में से रोटी खाना ज्यादा पसंद है. हालांकि राहुल गांधी मीठे से खुद को दूर रखते हैं. लेकिन उनको आइसक्रीम बहुत पसंद है.