दिल्ली सरकार सोमवार को 2024 -25 के लिए बजट पेश करने वाली है. सीएम अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल का यह अंतिम पूर्ण बजट है तो जाहिर तौर पर इसमें लोकसभा चुनाव और 11 महीने बाद होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव का असर भी देखने को मिलेगा. AAP सरकार के इस बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और जनता से जुड़ी परियोजनाओं पर फोकस रहने का अनुमान जताया जा रहा है. केजरीवाल सरकार का ये लगातार दसवां बजट है जो 80 हजार करोड़ से ऊपर रह सकता है.
दिल्ली सरकार की कोशिश बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारने की है. रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली सरकार की वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए करीब 1000 करोड़ रुपये के बजटीय पैकेज का ऐलान करने की भी योजना है.
बात अगर पिछले बजट की करें तो इसमें परिवहन पर 9337 करोड़ तथा शहरी विकास के लिए 8239 करोड़ का प्रावधान किया गया था. 2023-24 के बजट में केजरीवाल सरकार ने शिक्षा पर सबसे अधिक 16,575 करोड़ रुपये और स्वास्थ्य पर 9742 करोड़ का प्रावधान किया था.
Punjab: ‘पंजाब विरोधी सिंड्रोम’ से पीड़ित है केंद्र- केजरीवाल