नए साल के मौके पर WhatsApp ने वर्ल्ड मैप (World map) जारी किया, लेकिन वो विवादों में आ गया. क्योंकि उस मैप में वॉट्सएप ने भारत के नक्शे से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) और चीन द्वारा कब्जे वाले लद्दाख के हिस्से को भारत के मैप में छोड़ दिया, जिसके बाद आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर (IT Minister Rajeev Chandrasekhar) ने WhatsApp की क्लास लगा दी.
आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने WhatsApp को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत में काम करना है तो देश का सही नक्शा फॉलो करना होगा. वहीं फटकार के बाद ट्विटर ने फौरन उस मैप को डिलीट कर दिया.
यहां भी क्लिक करें: Rahul on RSS: आरएसएस-बीजेपी मेरे लिए गुरु की तरह, उन्होंने मुझे सिखाया कि क्या... ?