राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लंबी तकरार के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट का समर्थन किया है. दरअसल, बीजेपी IT सेल के हेड अमित मालवीय ने हाल ही में सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट पर ट्वीट कर निशाना साधा था. अमित मालवीय के इस ट्वीट के बाद अब सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस नेता श्री राजेश पायलट भारतीय वायुसेना के वीर पायलट थे. उनका अपमान करके भाजपा भारतीय वायुसेना के बलिदान का अपमान कर रही है. इसकी पूरे देश को निंदा करनी चाहिए. इस ट्वीट के बाद ही राजनीतिक गलियारों में कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या दोनों नेताओं के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघल गई है.
आपको बता दें कि अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा था कि राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी भारतीय वायुसेना के उन विमानों को उड़ा रहे थे, जिन्होंने 5 मार्च 1966 को आइजॉल पर बम गिराए। बाद में दोनों कांग्रेस के टिकट पर सांसद और सरकार में मंत्री भी बने. साफ है कि नॉर्थ ईस्ट में अपने ही लोगों पर हवाई हमला करने वालों को इंदिरा गांधी ने बतौर इनाम राजनीति में जगह दी, सम्मान दिया.
Lalu Yadav: शिवानंद तिवारी के साथ लालू पहुंचे पटना मरीन ड्राइव, लिया कुल्फी का मजा- देखिए video