पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता गुरुवार को शामिल हुए. इस मौके पर वाम दल ने कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन से बाहर जाती है तो वह इसका स्वागत करेंगे.
पड़ोसी नादिया जिले में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को उत्सुक थी, लेकिन यह कांग्रेस ही थी, जिसने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हम गठबंधन चाहते थे, लेकिन कांग्रेस सहमत नहीं थी... उन्होंने चुनाव में भाजपा की सहायता के लिए माकपा के साथ हाथ मिलाया है... हम ही हैं जो देश में भाजपा से लड़ सकते हैं.’
हालांकि, माकपा का बयान कांग्रेस के उस बयान के विपरीत है जिसके मुताबिक उसे अब भी पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से सीट समझौता होने की उम्मीद है. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के दोनों साझेदारों माकपा और कांग्रेस के प्रति तल्ख रुख में कोई कमी नहीं आई है. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ‘‘टीएमसी दिल्ली जीतेगी और आगामी लोकसभा चुनाव के बाद सभी क्षेत्रीय दलों को एक छतरी के नीचे लाएगी.’’
Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव जीतने के लिए जेल में विपक्षी नेताओं को डाल रही सरकार- ममता बनर्जी