प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीरा बा का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा (Heera Ba)ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3.30 बजे अंतिम सांस ली. हीरा बा पंकज मोदी के साथ गुजरात के गांधीनगर(Gandhinagar) में रहती थीं. हीरा बा एक बार मई 2016 में बेटे नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आधिकारिक प्रधानमंत्री आवास पहुंची थीं. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें व्हीलचेयर (wheelchair)पर बैठाकर पूरा पीएम आवास घुमाया था.
ये भी देखे: दुनियाभर के नेताओं ने जताया शोक, पाक के PM बोले- मां को खोने से बड़ा दुख नहींं
2016 में प्रधानमंत्री आवास पहुंची थीं हीरा बा
पीएम मोदी ने ट्वीट (Tweet)कर बताया था कि उनकी मां पहली बार 7 आरसीआर आई थीं. पीएम ने कुछ तस्वीरें भी ट्वीट कर शेयर की थीं. इसमें वे अपनी मां को व्हीलचेयर से घुमाते नजर आए थे. पीएम मोदी ने बताया था कि मेरी मां गुजरात (gujrat) लौट गईं. उनके साथ काफी दिनों के बाद हमने शानदार समय बिताया. मां पहली बार 7 आरसीआर आई थीं. बता दें कि पीएम मोदी का अपनी मां से खास लगाव रहा है.
ये भी पढ़े:शतायु हीरा बा का अनूठा था संघर्ष...जानिए PM मोदी के मां की कहानी