हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक महिला को कहते दिख रहे हैं कि बैठ जाओ, हम तुम्हें चंद्रयान-4 में भेजेंगे. दरअसल, ये महिला सीएम से पड़ोसी गांव भटोल जट्टां में एक कारखाना स्थापित करने की मांग कर रही थी कि जिसके बाद सीएम ने ये प्रतिक्रिया दी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इसी बयान के बाद अब कांग्रेस और आप हमलावर हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि महिलाओं के प्रति तिरस्कार और अपमान का भाव, भाजपा/RSS के DNA में ही है. हरियाणा के भाजपाई सीएम सत्ता के अहंकार में, उसी "महिला विरोधी सोच" का प्रर्दशन बेशर्मी से कर रहे हैं.
सुरजेवाला ने लिखा कि एक महिला के ये कहने पर कि, उसके क्षेत्र में फैक्ट्री लगा दी जाए..ताकि उसे और वहां की महिलाओं को भी रोज़गार मिल सके...सीएम खट्टर सार्वजानिक तौर पर उपहास उड़ाते हुए कहते हैं कि- "अगली बार जब चंद्रयान चांद पर जाएगा, तो उसमें तुम्हें भेज दूंगा."
India vs Bharat row: देश का नाम बदलने के कयासों पर उमर अब्दुल्ला बोले- 'हिम्मत है तो करके दिखाइए'