No Confidence Motion: संसद में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर खूब हो हल्ला मचा हुआ है. सदन में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है, जिसका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को देंगे.
लेकिन यहां ये जानना भी जरूरी है कि देश की संसद में सरकारों के खिलाफ कब-कब अविश्वास प्रस्ताव लाया गया और किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में सबसे ज्यादा अविश्वास प्रस्ताव लाए गए.
तो बता दें कि इंदिरा गांधी वो प्रधानमंत्री थी, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना किया है. इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) 15 सालों तक सत्ता में रहीं और उनके खिलाफ 15 बार ही विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किए.
यहां भी क्लिक करें: No Confidence Motion: राहुल गांधी उसी दिन भाषण देंगे जब सदन में PM मोदी रहेंगे मौजूद- रिपोर्ट्स
हालांकि एक बार भी अविश्वास प्रस्ताव सफल नहीं हो सका और इंदिरा गांधी की सरकार चलती रही. इंदिरा गांधी के बाद लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shashtri) और पीवी नरसिम्हा राव (P. V. Narasimha Rao) ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके खिलाफ 3-3 बार अविश्वास प्रस्ताव पेश किए गए थे.
मोरारजी देसाई के साथ नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ऐसे प्रधानमंत्री हैं, तो अविश्वास प्रस्ताव का दूसरी बार सामना कर रहे हैं. जबकि जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने एक मात्र और पहली बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना किया था. वहीं राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) सरकार के कार्यकाल में 1-1 बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया.
अविश्वास प्रस्ताव पर सरकारों के गिरने की बात करें, तो मोररजी देसाई (Morarji Desai) की सरकार पहली थी, जो अविश्वास प्रस्ताव का सामना नहीं कर सकी थी, वही अटल बिहारी वाजपेई की सरकार भी अविश्वास प्रस्ताव से गिर गई थी.