टीवी चैनल की डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से BJP की प्रवक्ता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) विवादों में हैं. नुपूर के खिलाफ पुणे, मुंबई और हैदराबाद में मामला भी दर्ज किया गया है.
Nupur Sharma: BJP से सस्पेंड होने के बाद नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल बोले- जान को खतरा
नुपूर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के ही फैकल्टी ऑफ लॉ से उन्होंने कानून की पढ़ाई की और फिर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से LLM. मार्च 2009 में नुपूर शर्मा को हिंदुस्तान टाइम्स ने 10 Most Inspirational Women की लिस्ट में शामिल किया था.
राजनीतिक और शैक्षणिक मोर्चे पर कई उपलब्धियों के बावजूद नुपूर की कथित विवादित टिप्पणी के बाद उनके विरोध में सुर भी सुनाई दे रहे हैं. बीजेपी (BJP) प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Tauqeer Raza) मुखर हो गए. रजा ने नुपूर की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) को इस संबंध में चिट्ठी भी लिखी.
वहीं, छत्तीसगढ़ के धमतरी में भी मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरे. उन्होंने शहर की सड़कों पर नुपूर शर्मा के पोस्टर चिपकाए और उसी पर पैदल मार्च भी निकाला. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में भी सुन्नी अइम्मा काउंसिल और शहर काजी ने पुलिस (Police) कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर नूपुर शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है.
नूपुर शर्मा 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित, पैगंबर मोहम्मद पर की थी टिप्पणी