Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प कौन हो सकता है. थरूर ने 3 अप्रैल को एक्स पर पोस्ट करते हुए इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि यह सवाल संसदीय प्रणाली में अप्रासंगिक है क्योंकि लोग किसी व्यक्ति को नहीं, बल्कि एक पार्टी या पार्टियों के गठबंधन को चुनते हैं.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने यह भी कहा कि पीएम मोदी का विकल्प अनुभवी, सक्षम और विविध भारतीय नेताओं का समूह है जो लोगों की समस्याओं के प्रति उत्तरदायी होगा और व्यक्तिगत अहंकार से प्रेरित नहीं होगा.
बता दें कि लोकसभा में चौथे कार्यकाल के लिए किस्मत आजमा रहे कांग्रेस नेता शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को मैदान में उतारकर पूरी ताकत झोंक दी है. इस सीट पर सत्तारूढ़ वाम मोर्चा ने अपने लोकप्रिय चेहरे और पूर्व सांसद पन्नियन रवींद्रन को खड़ा किया है.